Chhattisgarh

जांजगीर : 1 से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह का किया जा रहा आयोजन

जांजगीर-चांपा 01 अगस्त 2025। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर 01 से 07 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह का आयोजन जिले के समस्त परियोजना के आगनबाडी केंद्रो में आयोजित किया जा रहा है।

जिला कार्यकम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य शिशुओं को कुपोषण से बचाना और उनके मानसिक शारीरिक विकास को बढ़ावा देना है। विश्व स्तनपान दिवस थीम ‘‘स्तनपान को प्राथमिकता दे स्थायी सहायता प्रणालियां बनाएं‘‘ है। थीम अनुसार शिशु वती माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

साथ ही महिलाओं को बताया गया कि स्तनपान बच्चों को स्वथ्य रखने का सबसे अच्छा तरीका है यह शिशुओं को पोषण और रोगो से लड़ने से की ताकत देता जिससे दस्त और एनिमिया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही यह की हमारे दैनिक व्यस्त जीवन में बहुत सी शिशुवती माताएं कामकाजी होने के कारण अपने लिए सही समय पर सही पोषण नहीं ले पाती है। जिस कारण पर्याप्त पोषण के अभाव में कम दुध का बनता है जो कि जच्चा-बच्चा दोनों के लिए समस्या होती है।

स्तनपान से शिशुवती माताओं को स्तन कैंसर, मधुमेय का खतरा को कम करता है तथा 06 माह तक सतत् एवं उसके उपरांत 02 वर्ष होने तक उपरी पोषण आहार के साथ तक अनिवार्य रूप से स्तनपान कराने की जानकारी दी गई। इस दौरान सभी परियोजना अंतर्गत विविध कार्यक्रम किए गए। साथ ही स्तनपान सप्ताह जागरूकता रैली निकाली गई।

Related Articles

Back to top button