Chhattisgarh

श्री महंत वैष्णव दास जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होगा नाम विद्यालय का

  • ग्राम छड़िया के पंचायत एवं ग्राम सभा ने प्रस्ताव पारित कर श्री स्वामी बालाजी न्यास श्री दूधाधारी मठ रायपुर के पास रखा मांग पत्र

पलारी के समीप स्थित श्री बालाजी स्वामी न्यास श्री दूधाधारी मठ रायपुर के ग्राम छड़िया के पंचायत एवं ग्राम सभा ने प्रस्ताव पारित करके न्यास को मांग पत्र प्रस्तुत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने ग्राम छड़िया में डीह तालाब के पास न्यास के आधिपत्य की जमीन खसरा नंबर 230 रकबा 1.3230 हेक्टर को गांव में विद्यालय निर्माण के लिए भूमि नहीं होने के कारण न्यास से श्री महंत वैष्णव दास जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से विद्यालय निर्माण हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया है।

उन्होंने मांग पत्र में यह उल्लेखित किया है कि शासन के द्वारा विद्यालय भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की जा चुकी है किंतु गांव में शासकीय भूमि के अभाव के कारण विद्यालय निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। ऊपर उल्लिखित किया जा चुका है कि यह गांव श्री दूधाधारी मठ रायपुर का गांव है मठ मंदिर प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक हित के लिए अनेक कार्य किए जाते हैं इसे ध्यान में रखकर ट्रस्ट कमेटी ने इसके स्वीकृति हेतु अपनी सहमति पत्र न्यास के सर्वराकार राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास के समक्ष प्रस्तुत किया है, इससे ग्राम वासियों में प्रसन्नता व्याप्त है। इस विद्यालय के निर्माण हो जाने से न केवल छड़िया वासियों को बल्कि आसपास के गांव के निवासियों को भी शिक्षा सुलभ हो जाएगी,मांग पत्र प्रस्तुत करने वालों में ग्राम के सरपंच, पंच एवं प्रतिष्ठित नागरिक गण सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button