Chhattisgarh

IPS दीपका में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

कोरबा, 01 अगस्त । आईपीएस दीपका में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नकुल कुमार वर्मा (डिप्टी कमांडेंट, सीआईएसएफ) ने विद्यार्थियों को कर्मठता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता, शैक्षणिक प्रभारी सब्यसाची सरकार और श्रीमती सोमा सरकार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय छात्र संघ एवं विद्यालय के चारों सदन की छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। शपथ के पश्चात मुख्य अतिथि और प्राचार्य महोदय ने अपने हाथों से सभी पदाधिकारियों को शैश और बैच पहनाकर सम्मानित किया और अपने पद पर निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी।

मुख्य अतिथि नकुल कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का स्वर्णिम काल होता है। इस काल में विद्यार्थी जो कुछ भी सीखता है, वह उसके व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का परम कर्तव्य है कि वह अपने माता-पिता का सम्मान करे और अपने विद्यालय को उन्नत बनाने में योगदान करे।

प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि अनुशासन वह गुण है जिससे व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति आदर और समझ विकसित होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और नेतृत्व की भावना का विकास होता है और यह विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

शैक्षणिक प्रभारी सब्यसाची सरकार ने कहा कि विद्यार्थी का अपने विद्यालय के प्रति भी दायित्व बनता है। उसे अपने विद्यालय को उन्नत बनाने में यथासंभव योगदान करना चाहिए और विद्यालय की स्वच्छता बनाए रखने में मदद करनी चाहिए।

कार्यक्रम में हेड बॉय के रूप में अमन मोर, हेड गर्ल प्राची अग्रवाल, वाइस हेड बॉय विराट सिहाग, वाइस हेड गर्ल स्वीटी चंद्रा और अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली। इन पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि और प्राचार्य महोदय ने सम्मानित किया और अपने पद पर निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री श्रद्धा कश्यप ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button