Chhattisgarh
KORBA NEWS: दीपका-गेवरा व कोरबा समेत SECL के इन अधिकारियों का तबादला, 16 अगस्त तक कार्यमुक्त होने के आदेश

कोरबा,31 जुलाई (वेदांत समाचार)। SECL दीपका एरिया, गेवरा और कोरबा समेत अफसरों का तबादला किया गया है। इस संबंध में सूची के साथ कार्यमुक्त होने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इन अधिकारियों को 16 अगस्त तक कार्यमुक्त होने के आदेश दिए गए हैं। मानव संसाधन अनुशासन के पत्र के अनुसार ऐसे अधिकारी जिन्हें आदेश संख्या 539 दिनांक 30-09-2024 के तहत उल्लिखित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया था, उन्हें एतद्द्वारा 16-08-2025 तक कार्यमुक्त किया जाता है।
यह भी कहा गया है कि वर्तमान तैनाती स्थल से कार्यमुक्त होने पर उपरोक्त अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के कार्यभार के लिए संबंधित क्षेत्र/विभाग के सहायक महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष को रिपोर्ट करें।

Follow Us