Entertainment

बॉर्डर के पार भी बाहुबली का क्रेज है बरकरार, देखें क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का नया अवतार

0.जब डेविड वॉर्नर पर छाया बाहुबली का खुमार, एस एस राजामौली ने रखा शाही हेलमेट भेजने का प्रस्ताव

मुंबई। भारतीय सिनेमा के इतिहास में बाहुबली ने अपनी एक खास जगह बना ली है। इस फिल्म ने जो बड़ी कामयाबी हासिल की, उसने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना दिए। फिल्म ने दर्शकों को एक बिल्कुल अलग दुनिया में पहुंचा दिया और साथ ही पूरे देश में पसंद की जाने वाली ‘पैन-इंडिया’ फिल्मों का रास्ता भी खोल दिया, जो अब एक ट्रेंड बन चुका है।

हालांकि बाहुबली फिल्म को रिलीज़ हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन इसका क्रेज़ अभी भी कम नहीं हुआ है। इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर हैं, जो इस फिल्म के रंग में पूरी तरह रंगे नजर आए। इतना ही नहीं, फिल्म के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली भी इस मज़े में शामिल हो गए।

कुछ दिन पहले डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर बाहुबली की कॉस्टयूम में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अब इन तस्वीरों को रीपोस्ट करते हुए डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने मजेदार अंदाज़ में कमेंट किया –

“हाय वॉर्नर, अब असली माहिष्मती के राजा की तरह तैयार हो जाओ। तुम्हारे लिए एक शाही हेलमेट भेज रहा हूं!” जिसके जवाब में वॉर्नर ने भी मजेदार मादक में लिखा, “जी हाँ सर, जरूर.”

यह सच में बहुत जबरदस्त दीवानगी है, जो आज भी देश की सीमाओं के पार तक दिखती है ‘बाहुबली’ के लिए। जब फिल्म आई थी, तब इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, और इसकी दीवानगी आज भी वैसी ही बनी हुई है। चाहे ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ हो या ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ दोनों ही फिल्में अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में हैं। इस कहानी को भारतीय सिनेमा की सबसे असरदार और यादगार फिल्मों में माना जाता है।

एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास ने दोहरी भूमिका निभाई थी। उनके साथ राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन, सत्यराज और नासर भी अहम किरदारों में नजर आए थे।अब ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ का मिला-जुला वर्जन ‘बाहुबली: द एपिक’ के नाम से 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button