Chhattisgarh

शिवरीनारायण में श्रावण झूले का शुभारंभ

जांजगीर चांपा, 27 जुलाई । धर्म एवं आध्यात्म की पावन धरा श्री शिवरीनारायण में श्रावण झूले का शुभारंभ 28 जुलाई तद्नुसार श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया को शाम 7:00 बजे हुआ। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की, तत्पश्चात श्रद्धालु भक्तों ने बारी-बारी से पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ प्राप्त किया। दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही पूरे शिवरीनारायण नगर में श्रवण झूले का शुभारंभ हो गया है।

शिवरीनारायण मंदिरों का शहर है यहां अनेक मंदिर स्थित हैं। प्रत्येक मंदिरों को विद्युत की रोशनी से सजाया गया है, फूलों से सुसज्जित झूला बनाकर भगवान को विराजित करके सभी जगह श्रावण झूला आयोजित किए गए हैं। अपने संदेश मे राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने बताया कि- जब से शिवरीनारायण भगवान का प्रादुर्भाव हुआ है, वे जब से विराजित हुए हैं तब से लेकर आज पर्यंत यहां प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल तृतीया को श्रावण झूला का शुभारंभ होता है। यह झूला महोत्सव श्रावण पूर्णिमा तक आयोजित होगा। झूला का समय प्रत्येक दिवस शाम 5:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों से आग्रह किया कि सभी यहां पहुंचकर भगवान को झूला झुलाकर अपना जीवन धन्य बनाएं,पुण्य लाभ अर्जित करें। उन्होंने भगवान से संपूर्ण जगत के कल्याण की कामनाएं की। इस अवसर पर विशेष रूप से त्यागी जी महाराज, सुखराम दास जी, योगेश शर्मा, देवालाल सोनी, हिमांशु तिवारी, पुरेंद्र सोनी, आदित्य जी, राजीव त्रिपाठी, राजू गुप्ता, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button