Chhattisgarh

NCC स्काउट ने किया यातायात पुलिस बिलासपुर का अवलोकन: यातायात नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित किया गया

बिलासपुर, 27 जुलाई। जिले में यातायात पुलिस ने एनसीसी स्काउट के छात्रों को यातायात व्यवस्था के बारे में जागरूक करने और उन्हें सामाजिक सरोकारों से परिचित कराने के लिए एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में एनसीसी स्काउट के छात्रों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित किया।

यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में नियमित रूप से जिले में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन के सुचारू प्रबंधन हेतु नियमित रूप से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एनसीसी स्काउट के छात्रों ने यातायात नियमों का पालन करने वाले राहगीरों को पुष्प गुच्छ और गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया।

एनसीसी स्काउट के छात्रों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित किया और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने आबकारी आरक्षक के परीक्षा देने हेतु आए हुए लगभग 35000 छात्र-छात्राओं और माता-पिता और अभिभावकों के शहर में परीक्षा देने के पश्चात वापसी के जाने के दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में यातायात पुलिस बिलासपुर की मार्ग व्यवस्था में किस तरह ड्यूटी की जाती है इसका साथ मिलकर अवलोकन किया।

यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित वाहन चलाएं। पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से न केवल आप सुरक्षित रहेंगे, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

इस कार्यक्रम में विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात पुलिस के अधिकारी, निरीक्षक टैंगोगण, यातायात पुलिस के पॉइंट ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी कर्मचारी, पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अधिकाधिक संख्या में एनसीसी के स्काउट छात्र-छात्राएं एवं प्रशिक्षुगण प्रत्येक चौक चौराहे पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button