तृतीय सावनी सोमवार को राजेश्री महन्त जी का प्रवास कार्यक्रम निर्धारित

रायपुर, 27 जुलाई । तृतीय श्रावणी सोमवार को महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास का शिव दर्शन का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त रामसुंदर दास 28 जुलाई 2025 दिन सोमवार को जिला महासमुंद एवं जिला बलौदा बाजार भाटापारा के अनेक शिवालयों में पहुंचकर दर्शन पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 10:00 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर 11:30 बजे गंधेश्वर नाथ महादेव सिरपुर, जिला महासमुंद पहुंच कर दर्शन पूजन करेंगे। यहां से दोपहर 12:00 बजे रवाना होकर 1:30 बजे भूतेश्वर नाथ महादेव ग्राम अमेठी जिला बलौदा बाजार भाटापारा का दर्शन पूजन करेंगे। अमेठी से 2:00 बजे प्रस्थान करके 2:15 सिद्धेश्वर नाथ महादेव पलारी पहुंचेंगे, सिद्धेश्वर नाथ से 2:45 बजे रवाना होकर 3:15 बजे देवेश्वर नाथ महादेव देवसुंदरा आगमन होगा। यहां वे श्री राम बालाजी भगवान का भी दर्शन पूजन करेंगे 4:15 बजे देवसुंदरा से रवाना होकर 4:45 बजे सिद्धेश्वर नाथ महादेव ग्राम जारा पहुंच कर दर्शन पूजन करेंगे। जारा से 5:15 बजे रवाना होकर शाम 7:00 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा।