अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए विधायक अनुज

रायपुर, 26 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर संभाग द्वारा ग्राम कोसरंगी में संभाग स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के साथ धरसींवा विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीन विषयों पर चर्चा हुई जिसमे “एक पेड़ माँ के नाम”, “एक राष्ट्र-एक चुनाव” तथा “संकल्प से सिद्धि तक”।

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने वृक्षारोपण का संदेश देते हुए कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएँ। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का एक सपना हैं ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ हमारा भारत देश हो , देश में राजनीतिक स्थिरता और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi का विजन है। एक राष्ट्र एक चुनाव होने से देश में बार-बार होने वाली चुनाव प्रक्रिया खत्म होगी जिससे देश के विकास की गति में और तेजी आएगी। संकल्प से सिद्धि तक’ जनसंपर्क अभियान हमारी सरकार ने शुरू किया है, इस अभियान के माध्यम से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देशभर में जाकर केंद्र की मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियाँ को आम जनता तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं, साथ ही कांग्रेस शासन के दौरान हुई विफलताओं की भी जानकारी घर-घर जा कर दे रहे हैं| इस अभियान के दौरान भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है ताकि सरकार की योजनाएं और नीतियां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें।
आज के कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब, इंद्र कुमार साहू, पूर्व संसाद चंदू लाल साहू , जिला अध्यक्ष श्याम नारंग सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।