छत्तीसगढ़: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन 29 से, इस बार 123 सीटें होंगी कम, काउंसलिंग के हर राउंड में कराना रिजस्ट्रेशन

रायपुर । प्रदेश के शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। इस साल प्रवेश प्रक्रिया में कुछ बदलाव हुए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि काउंसलिंग के हर राउंड के बाद फिर से सभी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन कराने होंगे।
यानी कोई छात्र किसी कारण से पहले राउंड में छूट जाए, तो वो दूसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन करा सकता है। प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की कुल सीट 2,130 घोषित की थी। लेकिन रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज की एडमिशन शून्य कर दिया गया है। जिसके चलते इस साल केवल 1980 सीटों पर एडमिशन होगा।
जानिए कहां कितनी सीटें
रायपुर: 230 दुर्ग: 200 बिलासपुर: 150 जगदलपुर मेडिकल कॉलेज: 125 रायगढ़ मेडिकल कॉलेज: 100 अंबिकापुर: 125 कोरबा: 125 कांकेर: 125 महासमुंद: 125 बालाजी: 150 रिम्स: 150 शंकराचार्य: 150 अभिषेक: 100 राजनांदगांव: 125
सीटें खाली न रह जाएं इसलिए किया बदलाव
अब तक एक बार पंजीयन करने पर छात्र सभी राउंड में पात्र होते थे। लेकिन इस बार हर चरण में न्यू रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सारे दस्तावेज फिर से अपलोड करने होंगे। ऐसा इसलिए किया है ताकि पिछले बार की तरह योग्य छात्र वंचित न रहें और सीटें खाली न जाएं।
रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैंडिडेट www.cgdme.in पर जाकर करा सकते हैं। केवल रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को ही मेरिट में शामिल किया जाएगा। हर राउंड की मेरिट लिस्ट अलग होगी, यानी हर बार दोबारा पंजीयन कराना होगा। छात्रों को तय समय सीमा पर ही रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। नहीं तो अगला मौका छूट सकता है।
ये तीन चीज नोट कर लें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 29 जुलाई से पहले राउंड की मेरिट सूची: 8 से 9 अगस्त के बीच प्रवेश प्रक्रिया की ऑफिसियल साइट : www.cgdme.in