Chhattisgarh

बालोद में पुलिस कार्रवाई के दौरान नदी में डूबे युवक का शव मिला, परिजनों ने किया चक्काजाम

बालोद, 26 जुलाई 2025

बालोद जिले के गुण्डरदेही में पुलिस कार्रवाई के दौरान तांदुला नदी में कूदे एक युवक का शव 24 घंटे बाद मिला। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को नगर के धमतरी चौक में रखकर चक्काजाम किया।

मृतक दुर्गेश सोनकर (31 वर्ष) गुण्डरदेही निवासी था। वह गुरुवार को शाम लगभग चार बजे तांदुला नदी के पास कुछ व्यक्तियों के साथ तास खेल रहा था, जब अचानक गुण्डरदेही पुलिस कार्रवाई करने आ धमकी। कुछ लोग भाग गए, जबकि कुछ ने पुलिस से बचने के लिए नदी में छलांग लगा दी। मृतक दुर्गेश सोनकर भी नदी में कूद गया, लेकिन वह तैर नहीं पाया और नदी में डूब गया।

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को धमतरी चौक में रखकर चक्काजाम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मुआवजा और मृतक के परिवार को नौकरी देने की मांग की।

प्रशासन की ओर से गुण्डरदेही एसडीएम प्रतिमा ठाकरे, तहसीलदार कोमल ध्रुव, एडिशन एसपी मोनिका सिंह, गुण्डरदेही एसडीओपी बांगड़े, टीआई, सीएमओ और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन धरना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया।

गुण्डरदेही एसडीएम और तहसीलदार ने शासन की ओर से मिलने वाली चार लाख की मुआवजा राशि तत्काल दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जुआ स्थल पर कार्रवाई करने गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन और सीएमओ ने नगर पंचायत की ओर से एक लाख रुपये का मुआवजा और मृतक के एक परिजन को नगर पंचायत में कलेक्टर दर पर प्लेसमेंट कर्मचारी रखने का भरोसा दिलाया। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

देर रात होने के बाद पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवाया, जहां शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button