नवा रायपुर में सड़क हादसों पर नियंत्रण: 70 वाहनों पर कार्रवाई

रायपुर, 24 जुलाई 2025। रायपुर यातायात पुलिस ने नवा रायपुर क्षेत्र में सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में 70 वाहनों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला और उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान में तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष कार्रवाई की गई। 05 वाहन चालक जो नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए गए, उन पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, 59 कार और 06 मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार पर कार्रवाई की गई है। सभी वाहनों का ई-चालान बनाया गया है।
पुलिस ने रायपुर के नागरिकों से अपील की है कि वे नवा रायपुर के खाली सड़कों पर तेज गति से वाहन न चलाएं और न ही नशे का सेवन कर वाहन चलाएं। साथ ही, मोटरसाइकल चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें।