Chhattisgarh
आकाशीय बिजली गिरने से नवदंपति की मौत

बेमेतरा । परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चेचानमेटा मैं एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां खेत में काम कर रहे नवविवाहित दंपति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार ग्राम चेचानमेटा निवासी 26 वर्षीय भूपेंद्र साहू अपनी पत्नी 24 वर्षीय ज्योति साहू के साथ मंगलवार सुबह खेत में टमाटर लगाने गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों आ गए। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र और ज्योति का विवाह इसी वर्ष 4 अप्रैल को हुआ था।
विवाह के महज कुछ ही महीना बाद ही दोनों पति-पत्नी इस हादसे का शिकार हो गए। अंतिम संस्कार ग्राम चचान मेटा में किया गया है जिसमें साजा विधायक ईश्वर साहू भी अंतिम संस्कार में शामिल हो श्रद्धांजलि अर्पित किये ।
Follow Us