Chhattisgarh

Accident Update: कटघोरा भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षिकाओं की मौत, कई घायल…तीन लोग को किया गया बिलासपुर रेफर

कोरबा, 24 जुलाई।कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर आज सुबह करीब 8 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल तीन लोगों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं कुछ घायलों का इलाज कोरबा के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

बताया गया कि ग्राम नवागांव कटघोरा से ये सभी टाटा विंगर कार में सवार होकर पोड़ी स्थित एकलव्य विद्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे। ये शिक्षक-शिक्षिकाएं किराए आदि के मकान में सपरिवार रहते हैं और एक वाहन से एकलव्य विद्यालय एक साथ आना-जाना करते हैं। आज भी शिक्षकगण दीपांकर, अभय, राहुल, देवराज, अंजना, रिया, संगीता, शुभ्रा, मंजू, आदि करीब 12 लोग घर से रवाना हुए थे कि तानाखार के पास इनकी कार क्रमांक सीजी 10 FA 6917 को अंबिकापुर की ओर से आ रहे माजदा मालवाहक क्रमांक सीजी 12 BM 5954 के चालक ने टक्कर मार दिया जिससे विंगर सवार शिक्षक- शिक्षिकाओं को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना में घायल 7 लोगों को कोरबा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां 30 वर्षीय अंजना शर्मा और 32 वर्षीय मंजू शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कार के चालक द्वारा आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर आगे बढ़ने के लिए जैसे ही बगल से निकाल कर कार को आगे बढ़ाया गया, ठीक उसी समय सामने से आ रही माजदा से टक्कर हो गई और कार एक पलटी खाने के बाद सीधी खड़ी हो गई व कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसा होते ही भीतर सवार लोग एक दूसरे के ऊपर लदा गए और सभी में चीख पुकार मच गई व महिलाएं बेहोश हो गईं। इनमें एक शिक्षिका के साथ मासूम बेटा भी था जो बाल-बाल बच गया व मामूली चोट आई है।

आसपास के लोगों ने मदद कर इन्हें बाहर निकाला और सभी घायलों को उपचार के लिए कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया और कुछ शिक्षक- शिक्षिकाओं को कोरबा के मेडिकल कालेज, निजी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर चीख-पुकार मची रही। एकलव्य के प्राचार्य जीआर राजपूत भी जानकारी होते ही घटनास्थल पहुंचे। कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी ने मातहतों के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button