अवैध शराब बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुये अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस मीडिया समूह से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आँजनेय वार्ष्णेय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई।अपराध क्रमांक 355/2025 धारा- 34(2) , 59(क) आबकारी एक्ट में मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम फरसवानी में नदी किनारे खरदरहाखार में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है।
सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटनास्थल ग्राम फरसवानी नदी किनारे खरदरहाखार पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये। जिसमें मौके पर आरोपी शनी कुमार खड़िया निवासी फरसवानी मिला , जिसके कब्जे से चार नग पीला कलर की प्लास्टिक डिब्बा पंद्रह लीटर क्षमता वाली में भरी हुई कुल साठ लीटर एवं नीला कलर के प्लास्टिक डिब्बा पचास लीटर क्षमता वाली में पचास लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कुल एक सौ दस लीटर कीमती बाईस हजार रूपये को गवाहों के समक्ष पुलिस ने जप्त किया। मामला अजमानतीय होने से कोतवाली पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं , जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक , प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव , आरक्षक दिलीप तेन्दुवे , सुरेन्द्र पटेल , ज्वालासिंह बंजारे ,भुनेश्वर चन्द्रा , अमित खूंटे , ओम चंद साहू एवं समस्त थाना सारंगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
शनी कुमार खड़िया निवासी फरसवानी , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)।