सावन क्वीन का ताज डॉक्टर पूजा के सिर, पावर इंपेरिया फ्रेंड्स ग्रुप ने आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम

कोरबा, 20 जुलाई 2025। सावन के पवित्र माह में पावर इंपेरिया फ्रेंड्स ग्रुप की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम के तहत डांस प्रतियोगिता एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सावन क्वीन का चयन किया गया, जिसमें डॉक्टर पूजा ने पहला स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान, महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डांस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी अदा का जादू दिखाया, लेकिन डॉक्टर पूजा की अद्वितीय प्रतिभा ने उन्हें सावन क्वीन का ताज दिलाया।
कार्यक्रम में श्रीमती कल्पना मिश्रा, डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव, तारा सोनी, रेनू यादव, रिंकू मीदिया, जागृति गुप्ता, रजनी इंडा, जागृति सिन्हा, राज कौर, बबली कौर, विनीता सोनी, डॉक्टर अलका फिलिप, आरती पालिवाल, दिशा चौधरी, अर्चना अभिनव सिंह, प्रीति झा, अर्चना मिश्रा, मधु चौधरी, पिंकी वर्मा, अनामिका यादव, डॉली तिवारी, नीतू सिंह, अनीमा सारंगी, सोनल शाह, भव्य वर्मा, प्रतिमा पारीक, डॉ पूजा, कुमारी पायल मीदिया, प्रिया सौरभ ठाकुर, चिनाशा रठौर, श्रेयसी सरकार, रेखा सिंह आदि ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर, पावर इंपेरिया फ्रेंड्स ग्रुप की अध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने कहा, “सावन का महीना प्रेम, संगीत और नृत्य का महीना है। हमने इस अवसर पर महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया और सावन क्वीन का चयन किया।”
कार्यक्रम के अंत में, डॉक्टर पूजा को सावन क्वीन का ताज पहनाया गया और उन्हें पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर श्रीमती रेखा सिंह ने बाजी मारी, जबकि श्रीमती प्रीति झा एवं भव्य वर्मा तथा श्रीमती सोनल जेठालाल क्रमशः तीसरे, चौथे व पांचवें नंबर पर रहीं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से, पावर इंपेरिया फ्रेंड्स ग्रुप ने महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया और सावन के महीने को और भी रंगीन बनाया।