कांवड़ यात्रा को लेकर जन–जन है उत्साहित, जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में 28 जुलाई को हजारों की संख्या में टोलाघाट पहुंचेंगे कांवड़िया

कांवड़ यात्रा हमारी आस्था, एकता और शिवभक्ति का प्रतीक है, यह यात्रा पाटन की पवित्र परंपरा बन चुकी है – जितेंद्र वर्मा
पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बोल बम कांवड़ यात्रा समिति, पाटन द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा पुराना बाजार पाटन से प्रारंभ होकर टोलाघाट तक जाएगी, जिसमें सैकड़ों शिवभक्त भगवा वस्त्र धारण कर हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ सहभागी बनेंगे। कांवड़ यात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में गांव–गांव में बैठकों और तैयारियों का जोर चल रहा है। आज ग्राम सेलूद, पतोरा, पाटन एवं टोलाघाट में बैठक सम्पन्न हुआ।

समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने बैठक में यात्रा की रूपरेखा की जानकारी दी और यात्रा को अधिक भव्य, सुरक्षित व अनुशासित रूप देने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। पिछले वर्षों की समीक्षा करते हुए इस बार यात्रा में नए उत्साह के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं भक्तिमय वातावरण निर्माण के साथ जल संरक्षण पर विशेष बल दिया गया है। टोलाघाट में प्रसिद्ध सांस्कृतिक एवं भक्तिमय गायिका पायल साहू की संगीतमय प्रस्तुति, जो श्रद्धालुओं को शिवभक्ति में सराबोर करेगी।
यात्रा के संयोजक श्री जितेन्द्र वर्मा जी ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी आस्था, एकता और शिवभक्ति का प्रतीक है। यह यात्रा पाटन की पवित्र परंपरा बन चुकी है। मैं सभी शिवभक्तों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आध्यात्मिक यात्रा को सफल बनाएं। हर हर महादेव की गूंज के साथ हम एक नई ऊर्जा, विश्वास और भक्ति का संचार करेंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर जन–जन उत्साहित हैं।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले जी, भाजपा पाटन मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर, विनोद साहू, दिलीप साहू, खेमलाल साहू, केशव बंछोर, निशा सोनी, रवि सिन्हा, गिरधर वर्मा, सुरेश निषाद, दिव्या कलिहारी साहू, प्रवीण मढ़रिया, राकेश आडिल, भावना निषाद, विष्णु निषाद, केवल देवांगन, अमित वर्मा, संतराम कुम्भकार, सुनील वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, नीलमणी साहू, संतोष घिरवानी, संगीता धुरंधर, चंद्रप्रकाश देवांगन, अन्नपूर्णा पटेल, विनोद बाग, देवेन्द्र ठाकुर, मनोज वर्मा, अनुपम साहू, चन्द्रिका साहू, रेणुका बिजौरा, अवधेश ठाकुर, गुलशन सोनी, कुणाल वर्मा, घनश्याम सोनी, भुनेश्वर साहू, देवचरण कौशल, टीकाराम देवांगन, हर प्रसाद आडिल गोरेलाल श्रीवास, सनत वर्मा, चित्र सेन कलिहारी राजीव साहू ,शशिकांत देवांगन ,मनोज साहू ,राधेश्याम साहू ,करण साहू ,हेमचंद ठाकुर , महेंद्र साहू,श्रीमती सरस्वती साहू ,दीपक साहू, डिलेश्वरी साहू ,एकता साहू ,दीप्ति श्रीवास, कमलेश्वरी साहू ,जितेंद्र देवांगन ,लोकेश्वर ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, कालेश्वर शुक्ला, रमेश देवांगन, तारेंद्र बंछोर, महेश्वर बंछोर, खेमिन साहू, केवरा साहू, राजू साहू, चंचल यादव, मनेंद्र वैष्णव, अतीस सपहा, रमेश वर्मा, बेनीराम साहू, विकास साहू, तिलेश्वर निषाद, गजेन्द्र निषाद, लवकुश निषाद, लक्ष्मण विनायक सहित शिव भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।