दल्लीराजहरा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नालों में जल स्तर बढ़ा, घरों में पानी भरा

बालोद, 20 जुलाई 2025। दल्लीराजहरा में रविवार को सुबह 5 बजे से लगातार कई घंटे तक भारी वर्षा के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित वार्ड नंबर 23, 24 और 13 के साथ चिखलाकसा क्षेत्र हुआ है।

दल्ली राजहरा खदान के पहाड़ों से आने वाला लाल पानी से दल्ली राजहरा के मुख्य मार्ग पर स्थित नाले व रेल पटरियों में जल स्तर काफी बढ़ गया और बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। बस स्टैंड रोड के पास स्थित पुलिया के आसपास नाले में पालतू गाय एवं भैंस पानी में बह रहे थे। पुल की एक ओर मंदिर के सामने वाली गली में लोगों के घरों तक पानी भर गया था और गली पर खड़ी कार पानी में डूबी हुई दिखाई दी।
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर वार्डवासियों से समस्या पर चर्चा की और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि नालों की सफाई के लिए नगर पालिका द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बीएसपी प्रबंधन की ओर से सहयोग नहीं मिल पा रहा है।
वार्ड नंबर 23 में मलबा पाटकर कब्जा का किया जा रहा है, जिसके पास नाले की सफाई की मांग भी की गई थी। लेकिन झाड़ियों और नगर वासियों द्वारा मलबा फेंकने के कारण नाले की स्थिति अत्यधिक सकरी हो गई है। कई बार मरे हुए जानवर भी यहां पर फेंक दिए जाते हैं, जिससे बदबू फैलती है और नालियों से बहकर आने वाली गंदगी झाड़ियों में फंस कर पानी के बहाव को रोकती है।
इस स्थान पर सफाई का अभाव नपा दल्ली राजहरा एवं नगर पंचायत चिखलाकसा सीमा की जानकारी का अभाव भी है। नपा दल्ली राजहरा के कर्मचारी अपनी सीमा सुलभ शौचालय तक ही बताते हैं, इस वजह से उस स्थान का सड़क निर्माण भी आज तक अधूरा है। जबकि नगर पंचायत चिखलाकसा का कहना है कि सीमा तक हमारे द्वारा रोड निर्माण कराया जा चुका है।
चिखलाकसा में विवादित पुल के पहले बनाया गया अस्थाई पुल भी दल्ली राजहरा से बहकर आने वाली गंदगी के कारण जाम हो जाता है और जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में लोगों के घर के सामने दो से तीन फीट तक पानी भर जाता है ।