Chhattisgarh
बालकों में भीषण सड़क हादसा, फोर व्हीलर गाड़ी बिजली के खंभे से टकराई, दो युवक घायल

कोरबा, 20 जुलाई 2025। कोरबा से बालको नगर के पिकनिक स्पॉट जाने वाले रास्ते कॉफी प्वाइंट पर एक बड़े हादसे की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, एक फोर व्हीलर गाड़ी (सीजी 17 केएक्स 1379) इतनी तेज रफ्तार में थी कि टकराने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार गाड़ी बिजली के खंभे से इतनी जोर से टकराई कि आसपास के लोग जो रोड पर चल रहे थे, वह भी घबरा गए। गाड़ी में दो लोगों के बैठने की सूचना मिली है, जिनमें दो युवक थे जो घायल हुए हैं।
अभी पूरी जानकारी नहीं आई है, लेकिन मिलते ही आगे का अपडेट किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Follow Us