कोरबा में रेत माफिया का आतंक: टायर फटने से मचा हड़कंप, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

कोरबा। कोरबा शहर में रेत की अवैध तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शहर के बीचों-बीच एक रेत से भरे टिप्पर का टायर अचानक फट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह टिप्पर तेज रफ्तार में शहर के मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। अचानक टायर फटने से आसपास के लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई राहगीर और बाइक सवार बाल-बाल बच गए।
इस घटना ने एक बार फिर शहर में खुलेआम चल रही अवैध रेत तस्करी की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि रेत माफिया जिला प्रशासन को ठेके का बहाना बनाकर धड़ल्ले से अवैध रेत की तस्करी कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने सभी रेत घाटों को बंद करा दिया है, इसके बावजूद शहर में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर है।
जिला प्रशासन की इस लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से इस गंभीर मामले का संज्ञान लेने और अवैध रेत कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके और पर्यावरण को भी बचाया जा सके।