Chhattisgarh

अच्छा खिलाड़ी वही है जो हार से सीख लें और भविष्य में जीत हासिल करें: प्राचार्य

कुसमुंड़ा केन्द्रीय स्कूल स्तर की राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने कुसमुंडा से केवी स्कूल की संभागीय टीम पंजाब रवाना हो गई है। एसईसीएल कुसमुंडा के केवी स्कूल क्रमांक-3 के साथ ही केवी स्कूल रायपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा के 12 खिलाड़ी पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में खेल प्रतिभा दिखाएंगे।

इनके रवाना होने से पहले केवी स्कूल कुसमुंडा के प्राचार्य योगेश गुप्ता ने छात्रों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल भावना हार और जीत से ऊपर होती है। यही जिंदगी की फिलॉसफी भी है। हार और जीत की चिंता किए बगैर मन लगाकर पूरी शक्ति से खेल में प्रतिभा दिखाएं। उत्कृष्ट खिलाड़ी वह नहीं है, जो जीतता है। उत्कृष्ट खिलाड़ी वह है, जो जीतना जानता है। अच्छा खिलाड़ी वह है, जो हार से सीख लेकर भविष्य में जीत हासिल करे। इस मौके पर स्कूल के उप प्राचार्य विश्राम केरकेट्टा, के कुजूर, सिद्धांशु द्विवेदी, आरके प्रधान, श्वेता सिंह, सुशील सांडे, रोशन राठिया मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक और खिलाड़ी।

Related Articles

Back to top button