Chhattisgarh

बिलासपुर में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण पत्रकार की मौत, कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

बिलासपुर। शहर के वेयर हाउस रोड में एक कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डिवाइडर को ठोकर मारते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी चला रहे पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा आंचल यादव घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह घटना आज सुबह वेयर हाउस चौक पर हुई। आंचल यादव अपने परिचित पत्रकार उपेंद्र शुक्ला के साथ संजीवनी अस्पताल जा रही थी, जहां वह एमआरडी में प्रशिक्षणरत है। तभी विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक CG04 MT 4004 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले डिवाइडर को ठोकर मारी और फिर स्कूटी को टक्कर मार दी।

इस घटना में उपेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और कार को जब्त कर लिया है। कार सिम्स में कार्यरत एक डॉक्टर की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button