सड़क सुरक्षा की दिशा में नवाचार: मड़वा स्कूल के रोड सेफ्टी क्लब को आईजी और एसपी ने किया सम्मानित

जांजगीर-चांपा, 18 जुलाई ।।सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता की दिशा में उल्लेखनीय पहल करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वा में गठित जिले के प्रथम रोड सेफ्टी क्लब को एक विशेष उपलब्धि मिली है। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने क्लब में शामिल स्काउट्स गाइड्स एवं सदस्य को सम्मानित किया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के जिला नोडल व्याख्याता दीपक कुमार यादव क्लब प्रभारी व्याख्याता होमेश्वर प्रसाद साहू एवं श्रीमती कविता साहू को उनकी सक्रिय भूमिका के लिए बधाई दी गई।
अद्वितीय प्रस्तुति पर मिली सराहना
आनंदमधाम रिसोर्ट अमरताल में आयोजित समारोह में विवेकानंद स्काउट दल, सावित्रीबाई फुले गाइड टीम एवं द ग्रीन थंब रोवर क्रू (मड़वा) द्वारा रोड सेफ्टी पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसे अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। इस रचनात्मक प्रयास के लिए डीओसी गाइड कु.श्वेता जायसवाल को विशेष बधाई दी गई।
रोड सेफ्टी क्लब छात्र सदस्य एवं विशेष भूमिका
इस अवसर पर छात्र–छात्राओं ने स्काउट बैंड के साथ अतिथियों का स्वागत किया एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी: कृपाल सिंह कंवर, इंदू साहू, पूर्वशी साहू, सोनाली पटेल, दिशा यादव, मुस्कान यादव, भूनेश सिंह कंवर, मेधा साहू, प्रेमेन्द्र साहू, भागीरथी बरेठ, देविका बरेठ, दीपिका साहू, कुलदीप यादव, साहिल सोनवानी, शैलेष सोनवानी एवं सागर चौहान के प्रस्तुतिकरण ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया और सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता को प्रभावी रूप से संप्रेषित किया।
समर्पित नेतृत्व और सक्रिय सहभागिता
यह अभियान पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा-निर्देश, पुलिस अधीक्षक विवेक पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार तथा जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार भारद्वाज के निर्देशन में संचालित हो रहा है। जिले में सर्वप्रथम रोड सेफ्टी क्लब का गठन मड़वा विद्यालय में किया गया।
शा उमावि मड़वा के प्रभारी प्राचार्य योगेन्द्र कुमार शुक्ला, वरिष्ठ व्याख्याता रमेश चंद्र देवांगन श्रीमती प्रतिभा तिवारी ,
रमेश तिवारी (व्यायाम शिक्षक), गिरजा शंकर साहू, अभिषेक पाठक, कु. अनिता टांडे,आशुतोष शर्मा ,रोवर लीडर सुखसागर निराला, यूएल खूंटे, टीआर साहू, प्रमोद साहू और तेज सिंह कंवर ने उज्जवल भविष्य की कामना की ।
जिला नोडल अधिकारी की भूमिका
दीपक कुमार यादव, व्याख्याता एवं जिला सचिव -भारत स्काउट्स एवं गाइड्स को नियुक्त किया गया है। एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी का मार्गदर्शन भी इस अभियान को दिशा प्रदान कर रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रत्येक संस्था से 1-2 शिक्षक प्रभारी तथा 10 इच्छुक छात्र–छात्राओं का चयन किया जा रहा है। स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
छात्रों में जागरूकता और जिम्मेदारी का विकास
योजना के अंतर्गत चयनित छात्र–छात्राएं सीमित अवधि के लिए यातायात पुलिस के साथ चौक-चौराहों पर यातायात प्रबंधन में सहयोग करेंगे। इससे वे पुलिस कार्यप्रणाली, सड़क नियमों की समझ, ट्रैफिक सेंस और अनुशासन जैसे मूल्यों से परिचित होंगे। यह नवाचार उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने हेतु प्रेरित करेगा और एक सतर्क व जिम्मेदार युवा पीढ़ी के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।