Entertainment

ड्रीमियाटा ड्रामा की कामयाबी पर रवि दुबे और सरगुन मेहता ने फैंस को जताया आभार, जानें क्या कहा

ड्रीमियाटा ड्रामा की कामयाबी पर रवि दुबे और सरगुन मेहता ने फैंस को जताया आभार, जानें क्या कहा

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट के जरिए उन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट्स में शानदार कंटेंट पेश किए हैं। अपनी क्रिएटिव सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ड्रीमियाटा म्यूजिक लॉन्च किया, जिससे हिट सॉन्ग ‘वे हानियां’ मिला। अब इस जोड़ी ने अपनी नई शुरुआत ड्रीमियाटा ड्रामा के तहत दमदार और दिलचस्प कहानियां पेश करने का फैसला किया है। ड्रीमियाटा ड्रामा एक ऐसा मंच है, जिसका मकसद परिवारों के लिए खास और दिलचस्प मनोरंजन अनुभव देना है, जिसमें बेहतरीन ड्रामा, म्यूजिक और फिल्में शामिल हैं। अब ड्रीमियाटा ड्रामा ने एक नई उपलब्धि हासिल की है और इस मौके पर ये पावर कपल अपने शानदार सफर के लिए बेहद आभारी हैं।

अपने सोशल मीडिया पर रवि दुबे और सरगुन मेहता ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ड्रीमियाटा ड्रामा की अपनी यात्रा, विचार और भावनाओं को दिखाया। 6 महीने में प्रोडक्शन हाउस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस खास मौके पर रवि और सरगुन ने लिखा —

“6 महीने पहले हमने आपको अपना सपना सौंपा था… और आपने उसे यूं संजोया – 2 मिलियन+ सब्सक्राइबर, 4 बिलियन+ मिनट्स वॉच्ड, 600 मिलियन व्यूज प्लेटफॉर्म पर।
हमारे सपने को संजोने के लिए धन्यवाद।
@dreamiyatadramaa
@sargunmehta”

https://www.instagram.com/reel/DL7bb0QorpC/?igsh=M3Z0OWgwZHl2N3Az

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने मिलकर ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट की शुरुआत की, जिसके बैनर तले उड़ारियां, स्वर्ण घर और जुनूनियत जैसे हिट टीवी शो बनाए गए। दिसंबर 2023 में दोनों ने अपने क्रिएटिव सफर को आगे बढ़ाते हुए ड्रीमियाटा म्यूजिक लॉन्च किया, जिसका पहला गाना “वे हाणियां” यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज और इंस्टाग्राम रील्स पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ट्रैक बन गया। अपने पहले गाने “वे हाणियां” के साथ रवि दुबे और सरगुन मेहता की ड्रीमियाटा म्यूजिक ने म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस जोड़ी ने 2024 का सबसे पसंद किया जाने वाला गाना दिया और कई रिकॉर्ड भी बनाए।

Related Articles

Back to top button