Chhattisgarh

Raipur Crime News : सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 14 जुलाई । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल, सोहेल वर्मा और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने और चांदी के जेवरात, नगदी रकम और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

प्रार्थी अभिषेक शुक्ला ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ ससुराल गया था और जब वापस आया तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने और चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी कर ले गए थे।

पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

पुलिस ने लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल, सोहेल वर्मा और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने और चांदी के जेवरात, नगदी रकम और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

आरोपी लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल पूर्व में हत्या के प्रयास और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। इसके अलावा, उसके खिलाफ थाना खमतराई और डीडी नगर में चोरी के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी के खिलाफ जिला बेमेतरा थाना साजा में धारा 376 भादवि और पास्को एक्ट का अपराध भी पंजीबद्ध है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 114/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button