Chhattisgarh

माता शबरी की कथा उसकी धाम में ही सुन रहे हैं -राजेश्री महन्त जी

  • 31 जुलाई को मनाई जाएगी गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती

जांजगीर चांपा, 14 जुलाई । आप सभी अनेक स्थानों पर कथा कहते और सुनते हैं लेकिन यहां परम सौभाग्य की बात यह है कि माता शबरी के धाम में उसकी ही कथा कहने और सुनने का अवसर प्राप्त हुआ है यह बातें गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने शिवरीनारायण मठ में आयोजित रविवारीय राम कथा में श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए उद्धृत किया। उन्होंने कहा कि- 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती है हम सभी इसी स्थान पर उनकी जयंती बड़े धूमधाम से मनाएंगे आप सभी से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करके अपना जीवन धन्य बनाएं।

उल्लेखनीय है कि श्री शिवरीनारायण मठ में प्रत्येक महीने के द्वितीय रविवार को रविवारीय राम कथा का आयोजन होता है जिसमें ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र से आए हुए वक्ता एवं श्रोतागण काफी संख्या में उपस्थित होकर भगवान की कथा का गुणगान करते हैं।

श्रावण मास की पुनीत मेला में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम के आयोजन निरंजन लाल अग्रवाल, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, मानस प्रवक्ता योगेश शर्मा, भगत राम साहू, गंगाराम केवट, कुंज राम कश्यप, कुशवाहा जी, परदेसी साहू, पुनीराम साहू, विश्वनाथ निर्मलकर, कृष्ण लाल जी, बिहारी भारद्वाज, कोमल प्रसाद साहू, श्रीमती राम कुमारी साहू, सीताराम डडसेना, रंगनाथ यादव, शिवकुमार द्विवेदी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे, रामकिशुन साहू, सुकलाल साहू, रामकेवल साहू, दिलचंद पटेल, कुंज बिहारी साहू, तिहारू साहू सहित श्रोता समूह बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन राधेलाल जायसवाल ने किया। सभी श्रद्धालु भक्तों ने दोपहर 2:00 बजे भगवान जगन्नाथ जी का भोजन प्रसाद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button