Chhattisgarh
आईडीबीआई बैंक द्वारा सीएसआर मद से मिडिल स्कूल बानबरद में वाटर कूलर आलमारी पंखे फर्निचर एलईडी लाइट प्रदान की गई

अहिवारा,12 जुलाई 2025/ आईडीबीआई बैंक अहिवारा शाखा द्वारा मिडिल स्कूल बानबरद में सीएसआर मद से वाटर कूलर अलमारी पंखे फर्निचर एलईडी लाइट प्रदान की गई।

इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक क्षेत्रीय महाप्रबंधक गुरदीप सिंग भाटिया, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नागरिक कल्याण महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अभिषेक सिंह, शाखा प्रबंधक गोपीनाथ बारीक, कैवल्य बेहरा, वार्ड पार्षद मुकुंद पटेल, पूर्व पार्षद लीलाधर साहू, सोमदत्त सोनी, देवेन्द्र कोसरे, शुभम देवांगन व विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Follow Us