जांजगीर-चांपा में शिक्षा गुणवत्ता सुधार, परीक्षा परिणाम को लेकर कलेक्टर गंभीर, कलेक्टर ने ली प्राचार्यों की मैराथन बैठक

जांजगीर-चांपा, 12 जुलाई । जांजगीर-चांपा जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिले के समस्त प्राचार्यों की मैराथन बैठक ली। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी भारद्वाज, डीएमसी श्री आर के तिवारी, सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एपीसी सहित प्राचार्य उपस्थित थे।

शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए निर्देश
कलेक्टर श्री महोबे ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा में मात्र उपस्थिति नहीं, गुणवत्ता आवश्यक है। विद्यालयों में शिक्षण कार्य परिणामोन्मुख और छात्र-केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में उत्कृष्ट जांजगीर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचें, शिक्षक समयबद्ध सिलेबस पूर्ण करें तथा हर बच्चे की समझ व प्रगति पर विशेष ध्यान दें।
विनोबा ऐप से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति विनोबा एप के माध्यम से दर्ज की जा रही है, उपस्थिति दर्ज न होने की स्थिति में संबंधित शिक्षक अनुपस्थित होगे। उन्होंने सभी शिक्षकों को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए हैं।
मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता और पोषण का ध्यान रखने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक, गरम और संतुलित आहार मिले यह सुनिश्चित करें।
पेरेंट-टीचर मीटिंग आयोजित करने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में मासिक पेरेंट-टीचर मीटिंग आयोजित की जाए, ताकि अभिभावकों की सहभागिता बढ़े।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया जाए और लगाए गए पौधों की ऑनलाइन एंट्री फोटो के साथ अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड की जाए।
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम वाले प्राचार्यों को सम्मानित भी किया गया। कलेक्टर ने शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाले प्राचार्यों से उनके किये गये कार्यों पर फीडबैक लिया और उत्कृष्ट जांजगीर अंतर्गत चल रहें कार्यक्रमों का पुनः पूर्व वर्ष की भांति शालाओं में आयोजन निर्देश दिए।
अटल टिंकरिंग लैब को सक्रिय करने के निर्देश
कलेक्टर ने अटल टिंकरिंग लैब में मौजूद ऑप्टिकल लेंस, इलेक्ट्रॉनिक किट, सेंसर आदि उपकरणों को पूरी तरह सक्रिय करने तथा बच्चों को रुचिपूर्वक नवाचार और प्रायोगिक गतिविधियों से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में विज्ञान और तकनीक के प्रति जिज्ञासा जगाना आवश्यक है।
पीएम श्री स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्देश
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पीएम श्री स्कूलों में नवाचार, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ इन्हें मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बच्चों की आपार शीघ्र बनाई जाए तथा जाति प्रमाण पत्र की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।