Chhattisgarh

जांजगीर चांपा पुलिस ने ई-समंस की शत-प्रतिशत तामिली के लिए आयोजित की कार्यशाला

जांजगीर चांपा, 12 जुलाई । जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस कार्यालय के सभा कक्ष में ई-समंस की शत-प्रतिशत तामिली के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के थाना/चौकी में पदस्थ समंस वारंट मददगार आरक्षक, CCTNS आपरेटर एवं कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक शामिल हुए।

प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-समंस की तामिली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। समंस वारंट मददगार, CCTNS आपरेटर एवं कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक को आपस में समन्वय बनाकर ई-समंस की समय पर शत-प्रतिशत तामिली करने के लिए निर्देशित किया गया।

ई-समंस की तामिली और अदम तामिली की जानकारी हर हाल में पोर्टल के माध्यम से समय पर भेजने के लिए निर्देशित किया गया। उपस्थित कर्मचारियों को ई-समंस ऐप्स को अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया।

जांजगीर चांपा जिले में ई-समंस प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है, जिसमें अब सीधे कोर्ट से पुलिस थाने ऑनलाइन समंस वारंट आ रहे हैं। पुलिस भी इसका प्रिंट आउट लेकर संबंधित के पास जाकर तामिल कर रही है और मौके से संबंधित की फोटो अपने ई-समंस ऐप में खींचकर अपलोड कर रही है। इससे कोर्ट के CIS पोर्टल पर तामिल दिखना भी प्रारंभ हो गया है।

25 जून 2025 को माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा जिला न्यायालय जांजगीर चांपा में digitization programme का शुभारंभ किया गया था। इसके बाद ई-समंस सीधे न्यायालय से थानों को ऑनलाइन आना प्रारंभ हो गए हैं, जिसमें जमानती वारंट भी शामिल हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, CSP श्रीमती कविता ठाकुर, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, DSP मुख्यालय विजय पैकरा और रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button