शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों को मिली प्रेरणा: महापौर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने किया मार्गदर्शन

कोरबा। जिले के बालको नगर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला सेक्टर 5 में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संजू देवी राजपूत और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित किया और उन्हें शिक्षा की महत्ता से अवगत कराया।

हितानंद अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। इसका एक ही मंत्र है – जब पढ़ेगा भारत तभी तो बढ़ेगा भारत। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
महापौर संजू देवी राजपूत ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने और ज्यादा पढ़ाई करने की नसीहत दी। उन्होंने विद्यालय के रखरखाव के विषय पर शिक्षकों को ध्यान देने को कहा और उचित सहायता का वादा भी किया ।
कार्यक्रम में जयनंद राठौर, मनोज भार्या, संपत यादव, देव देवांगन, शाला की प्रधान पाठक अनीता राठौर, प्रधान पाठक अंजलि तिवारी सहित कई अन्य अतिथि मौजूद थे ।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों में पुस्तक, गणवेश और मिष्ठान वितरण किया। विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे ।