Chhattisgarh

ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एसईसीएल में मिला जुला असर

ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एसईसीएल में मिला जुला असर

कोरबा, 09 जुलाई। आज चार श्रम संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एसईसीएल में मिला जुला असर रहा । सुबह की पहली पाली और जनरल शिफ्ट में उपस्थिति लगभग 51 प्रतिशत रही दूसरी पाली में उपस्थिति तथा खदानों का कार्यसंचालन सामान्य होता दिख रहा है ।
आज सुबह, एसईसीएल की कुल २० खुली खदानों में से 15 खदानें सामान्य रूप से संचालित रही थीं वहीं 4 खदानें आंशिक रूप से प्रभावित रही। भूमिगत खदानों में अपेक्षित रूप से असर देखा गया जहाँ 37 खदानों में से 28 खदानों में सामान्य रूप से कार्य किया गया या आंशिक रूप से प्रभावित रही । ज्ञात हो कि एसईसीएल का अधिकतम उत्पादन खुली खदानों के ज़रिए होता है।

यह रिपोर्ट सुबह की पहली पाली और जनरल शिफ्ट पर आधारित है जिसे दूसरी पाली और आगे की रिपोर्ट पर अपडेट किया जाएगा ।

  • सनीश चंद्र, जनसंपर्क अधिकारी
    SECL

Related Articles

Back to top button