“पौधे लगाओ,जीवन बचाओ,पौधरोपण कर देखभाल का लिया संकल्प”,भारत स्काउट्स व गाइड्स छ.ग. के प्रदेश व्यापी अभियान में सक्रिय सहभागिता

जांजगीर चांपा, 09 जुलाई । जिला जांजगीर चांपा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल (सांसद, रायपुर) के मार्गदर्शन में, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव के नेतृत्व में सोमवार 7 जुलाई को पूरे राज्य में एक साथ वृहद पौध रोपण किया गया। इस अभियान का हिस्सा बनते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उमावि मड़वा प्रांगण व मुक्तिधाम मड़वा में राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट्स-गाइड्स सहित जिले भर के चुनिदा वालेंटियर्स ने दो सौ पौधे लगाए। शासकीय कन्या पूमाशा जांजगीर में पुलिस कप्तान ने गाइड दल के साथ पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया।

जिले के शासकीय उमावि तिलई, शासकीय हाईस्कूल रसौटा व शासकीय उमावि अमोरा, शाउमावि बनारी, शाउमावि करमंदा, शाउमावि महुदा, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम क्रमांक 2 जांजगीर, शाउमावि भड़ेसर, भारतीय विद्या मंदिर लगरा पामगढ़, लायंस पब्लिक स्कूल चांपा, स्व. पवन सिंह यादव मेमोरियल न्यू क्रियेशन पब्लिक स्कूल जांजगीर सहित जिले के सभी यूनिट लीडर ने अपने- अपने गांव व स्कूल प्रांगण में पौधे लगाये। जिला स्तरीय पौध रोपण शाउमावि मड़वा में जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव, सरपंच अजय सोनवानी, युवा नेता दिव्यांश चंदेल, प्रभारी प्राचार्य योगेन्द्र शुक्ला, जिला सचिव दीपक कुमार यादव, डीओसी स्काउट डॉ. सुरेन्द्र कुमार सोनी, पौधरोपण प्रभारी डीटीसी गाइड डॉ. धनमत महंत, डीटीसी स्काउट पूरनलाल पटेल, कु श्वेता जयसवाल डी ओ सी गाइड, ट्रेनिंग काउंसलर संजय यादव ,नेपाल सिंह कंवर, परमेश्वर सिंह टेकाम, रोवर लीडर सुखसागर निराला, वायु सेना बंगलोर से आये रंजन यादव, विप्लव शिक्षण एवं कल्याण समिति के अभय सिंह,अरमान शर्मा की उपस्थिति में संस्था प्रांगण सहित ग्राम मड़वा के मुक्तिधाम में 200 पौधे लगाये गये। कार्यक्रम का संयोजन जिला सचिव दीपक कुमार यादव ने किया ।
कार्यकम का संयोजन कु श्वेता जायसवाल डी ओ सी गाइड ने किया ।शा उमावि मड़वा , शाउमावि सिवनी चांपा, शा उमावि खोखरा, शा उमावि अमोरा के रोवर रेंजर्स का योगदान रहा। संस्था के होमेश्वर साहू, रमेशचंद्र देवांगन,श्रीमती प्रतिभा तिवारी, रमेश तिवारी,श्रीमती कविता साहू, कु अनिता टांडे, जी एस साहू, अभिषेक पटक आशुतोष शर्मा, तेज सिंह कंवर का योगदान रहा
जांजगीर में पुलिस कप्तान ने गाइड्स के साथ लगाये पौधे
शासकीय कन्या पूमावि जांजगीर में भारत स्काउट संघ गाइड के वृहद पौधरोपण में सहभागिता निभाते हुए पुलिस कप्तान विजय कुमार पाण्डेय, सीएसपी कविता ठाकुर, जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव, अध्यक्ष एसएमसी, पार्षद श्रीमती रक्षा सिंह, एपीसी हरिराम जायसवाल, हेमलता शर्मा, दिनेश सोनवान, प्रधान पाठक श्रीमती जयंती दुबे, रविकांत पाण्डेय, ललिता स्वर्णकार, रोहन योगेश्वर, अंजू राठौर ने भारत स्काउट-गाइड्स छ.ग. के वृहद पौधरोपण अभियान में सहभागी बनते हुये संस्था के गाइड दल की छात्राएं यूनिफार्म में अतिथियों के साथ पौधरोपण किया।