CG से बड़ी खबर : तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बाइक सवार को 200 मीटर तक घसीटा, मनरेगा कर्मचारी की मौत

कोंडागांव, 05 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर फरसगांव के पास शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक ने बाइक सवार को लगभग 200 मीटर तक घसीटकर ले गया, जिससे उसका सिर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। मृतक की पहचान मनरेगा कर्मचारी दीपक मरकाम के रूप में हुई है।
बता दें कि मृतक दीपक मरकाम केशकाल जनपद पंचायत में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने घर माकड़ी लौट रहा था। इसी दौरान फरसगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीपक बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गया और लगभग 200 मीटर तक घसीटा गया।
हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।