Chhattisgarh

विधायक अनुज ने किया ग्राम फरहदा के विकास कार्यों का भूमिपूजन

  • गाँव के विकास में कोई कमीं होने नहीं दूंगा-अनुज

रायपुर, 02 जुलाई । आज धरसीवा विधानसभा के ग्राम फरहदा में भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए।ग्राम फरहदा में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन हुआ जिसमे फरहदा धान सोसायटी में आहता निर्माण राशि 10 लाख रू.,ब्रम्हादेव मंदिर से चंड़ी माता मंदिर तक सी.सी. रोड 05 लाख रू साथ ही पानी टंकी निर्माण राशि 1.72 लाख रू. का लोकार्पण भी हुआ।


इस अवसर पर विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि यह भूमिपूजन ग्राम फरहदा के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारंटी में किये अपने वादों को पूरा करते हुए डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता की आकाँक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं और अधोसंरचना निर्माण कार्यों से ग्रामों का प्रतिबद्धता से समुचित विकास सुनिश्चित कर रही है और वहां निवासरत परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है। आज हमारे प्रदेश में पूर्ण पारदशिर्ता के साथ विकास और अधोसंरचना निर्माण के कार्य तेजी से पूरे किये जा रहें हैं और साधन एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित हुई है। हमें पूरा विश्वास है कि आज इन सभी विकास कार्यों से ग्रामवासियों को सुविधा मिलेगी और हमारा लक्ष्य एवं प्रयास भी यही है कि जनता की समस्याओं का समाधान कर उनका विकास व सशक्तिकरण करना।


इस कार्यकर्म में विधायक अनुज शर्मा, टिकेश्वर् मनहरे , सुरेंद्र वर्मा, योगेश चंद्राकर, श्रीमति सोना वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button