Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन सतर्क

जांजगीर-चांपा, 2 जुलाई। प्रदेश में मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है और मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे बेहद संवेदनशील माने हैं। जांजगीर-चांपा सहित कोरिया, मनेंद्रगढ़-भरतपुर, चिरमिरी, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और कोरबा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

विशेष रूप से जांजगीर शहर, नैला स्टेशन रोड, वार्ड क्रमांक 8 और 17, लिंक रोड जैसे क्षेत्रों में पहले ही जलभराव की स्थिति देखी गई है। ऐसे में यदि अगले कुछ घंटों में तेज बारिश होती है तो स्थानीय जनजीवन बाधित हो सकता है।

वहीं, सरगुजा, जशपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर समेत 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से भारी बारिश संभावित है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता फिलहाल बनी हुई है और अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी दोनों ओर से नमी आ रही है, जिससे लगातार बारिश की स्थिति बन सकती है।

प्रशासन ने जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय व तहसीलों में निगरानी बढ़ा दी है, साथ ही निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की अपील की है। नगर पालिका से भी जल निकासी व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button