Chhattisgarh

Chhattisgarh Se Badi khabar: जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार

सूरजपुर। जिले के डेडरी गांव में जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, डेडरी गांव निवासी एक परिवार के कुछ सदस्य जंगल से मशरूम तोड़कर लाए थे। परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर उसे पका कर खाया, जिसके कुछ ही घंटों बाद बच्चों और बड़ों को उल्टी-दस्त, चक्कर और कमजोरी की शिकायतें शुरू हो गई। परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ते देख पड़ोसियों ने सभी को जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया। जहां सभी का उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button