Janjgir ब्रेकिंग: सड़क मरम्मत की मांग को लेकर बारिश में ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे विधायक

जांजगीर, 30 जून । खोखसा-पीथमपुर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्राम जर्वे के ग्रामीणों ने सोमवार को एनएच 49 पर जांजगीर और चांपा के बीच बने ओवर ब्रिज पर चक्का जाम कर दिया,ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से अनुरोध किए हैं पर उनके आवेदन पर कोई विचार विमर्श नहीं किया गया और सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है जिससे आवागमन में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
ग्रामीणों के इस प्रदर्शन को अपना समर्थन देने जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक व्यास कश्यप पहुंचे विधायक ब्यास कश्यप भी ग्रामीणों के समर्थन में सड़क पर धरने में बैठ गए। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों का समर्थन मेरे लिए सर्वमान्य है। जब तक सड़क मरम्मत की तिथि लिखित में तय नहीं होती, मैं भी सड़क से नहीं उठूंगा” आंदोलन स्थल पर जिला प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
प्रशासन लगातार समझाइश दे रहा है, लेकिन ग्रामीण अड़े हैं कि जब तक सड़क के मरम्मत की लिखित तिथि नहीं दी जाती, वे पीछे नहीं हटेंगे।ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं ले रहा। अब वे हर हाल में निर्माण कार्य शुरू करवा कर ही लौटेंगे।