जांजगीर-चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही: हत्या करने के नियत से प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 30 जून । जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या करने के नियत से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी ओमप्रकाश भैना को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बांस का डंडा भी बरामद किया गया है।
मामले का विवरण
आरोपी ओमप्रकाश भैना ने दिनांक 28.06.2025 को गांव के डोलो यादव नामक युवक को मारपीट किया था, जिसको आहत किशोर साहू द्वारा आरोपी को मारपीट नहीं करने के संबंध में समझाया गया था। उसी बात को रंजिश रखते हुए आरोपी ने दिनांक 29.06.25 को सुबह किशोर साहू को बांस की डंडे से हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाई।
पुलिस की कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल द्वारा आरोपी ओमप्रकाश भैना निवासी ग्राम कोसा को तत्काल पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 109 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस टीम का योगदान
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि फूलेश्वर सिंह सिदार, प्रमोद महार प्र.आर. बलबीर सिंह, आरक्षक राजेंद्र राठौर, हेमंत खरे, ओमप्रकाश डहरिया, जितेंद्र कुर्रे, यशवंत कश्यप, मनभावन पटेल का सराहनीय योगदान रहा ¹।