Chhattisgarh

कोयला राज्यमंत्री दुबे आज एसईसीएल के दो दिवसीय दौर पर पहुंच रहे

कोरबा, 30 जून 2025 । केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे (Satish Chandra Dubey) का आज से दो दिवसीय दौरे पर एसईसीएल (SECL) आगमन हो रहा है।

कोयला राज्यमंत्री 30 जून की दोपहर 3.30 बजे कोरबा स्थित एसईसीएल, दीपका पहुंचेंगे। यहां वे लगभग दो घण्टे रूकेंगे। माइंस का अवलोकन करने के साथ ही एंट्री गेट व सिक्योरिटी कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे।

केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे रात को चरचा कॉजिरी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद एक जुलाई एसीपीएच माइंइस में कंटीन्युअस माइनर खनन सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। कोयला राज्यमंत्री कर्मियों से सीधे संवाद भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button