Chhattisgarh

सराहनीय पहल : यातायात पुलिस रोड में घुमने वाले गाय/बैल एवं बछड़ों को पकड़कर उनके गले पर लगाया जा रहा रेडियम पट्टी

जांजगीर-चाम्पा, 27 जून । पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरुक किया जाकर, हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के गणमान्य नागरिक आलोक अग्रवाल निवासी बम्हनीडीह (समाज सेवक) के द्वारा अपने स्वेच्छा से यातायात पुलिस को घुमंतू गाय, बैल, बछड़ों के गले बंधने के लिए रेडियम पट्टी प्रदाय किया गया है।

बरसात समय पर घुमंतू गाय, बैल, बछड़ा अधिकांश रोड में ही रहते हैं, जिसे वाहन एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए, उचित बचाव के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में जिले के हाइवे रोड/मुख्यालय जांजगीर के रोड पर घुमंतु गाय/बैल, बछड़ों को पकड़कर उनके गले में सुरक्षार्थ रेडियम पट्टी लगाया जा रहा है। जिससे रात्रि में रेडियम पट्टी पर प्रकाश पड़ने पर वाहन दुर्घटनाओं से बची जा सकें।

उपरोक्त अभियान में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, निरीक्षक सुभाष चौबे, निरीक्षक लालन पटेल, उपनिरीक्षक अनिल बड़ा, ASI सुरेंद्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक छोटेलाल साहू, आर. मनोज राठौर यातायात का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button