Chhattisgarh

ग्राम खैरबना में महिला की संदिग्ध हालत में हत्या, गांव में फैली सनसनी


घर के भीतर खून से लथपथ मिला शव, गर्दन व सिर पर हमला कर की गई निर्मम हत्या

खैरागढ़. ग्राम खैरबना में गुरुवार शाम एक महिला की संदिग्ध अवस्था में हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मोहिनी साहू (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां थी। घटना उस समय सामने आई जब स्कूल से लौटे उसके मासूम बच्चे दरवाजा खटखटाते रहे और मां के न खोलने पर पड़ोसियों की मदद ली गई। दरवाजा खोलते ही कमरे के भीतर मोहिनी की खून से सनी लाश देख सब दंग रह गए।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि महिला की गर्दन और सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना करीब शाम 5 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मोहिनी साहू के पति कीर्तन साहू की मौत दो वर्ष पहले हो चुकी है। वह हाल ही में अपने मायके पद्मावतीपुर से लौटकर खैरबना आई थी। घटना के समय उसके दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे।

सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम, थाना प्रभारी अनिल शर्मा सहित पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्या के कारण और आरोपी की पहचान के लिए हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। मौके पर जांच के बाद थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मामले में तथ्यों की जांच जारी है मामले का जल्द खुलासा होगा

Related Articles

Back to top button