Entertainment

‘आमी डाकिनी’ में आयान के किरदार में ढलने के लिए हितेश भारद्वाज ने सीखी बंगाली!

मुंबई । ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का मच अवेटेड शो ‘आमी डाकिनी’ आखिरकार दर्शकों के सामने आ गया है। ये सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि वक्त की सीमाओं को पार करती हुई एक ऐसी यात्रा है, जो हर भाव को गहराई से छूती है। इसकी कहानी, इमोशन्स और सस्पेंस को मिलाकर इसे एक अलग ही अनुभव बनाते हैं। इस शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, लेकिन जो सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहा है वो है आयान के किरदार में हितेश भारद्वाज की दमदार परफॉर्मेंस। उन्होंने इस किरदार के लिए बांग्ला भाषा भी सीखी है, जो उनकी मेहनत और डेडिकेशन को दिखाता है।

‘आमी डाकिनी’ में अपने किरदार को लेकर हितेश भारद्वाज ने कहा कि आयान एक ऐसा किरदार है जो इमोशनली काफी लेयर्ड है और अपने अतीत से गहराई से जुड़ा हुआ है। चूंकि वो कोलकाता का रहने वाला है, इसलिए हितेश ने बंगाली भाषा सीखना ज़रूरी समझा ताकि वो इस किरदार को ज़्यादा रियल और ऑथेंटिक बना सकें। उनके लिए ये सिर्फ डायलॉग बोलना नहीं, बल्कि इस किरदार की जड़ों और उसकी इमोशनल सफर को सही तरीके से पेश करना है।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर ‘आमी डाकिनी’ देखें, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे।

Related Articles

Back to top button