Chhattisgarh

श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा 27 जून से, गेवरा-दीपका में भव्य आयोजन की तैयारी

रथ यात्रा शामिल होने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु, सुरक्षा के इंतजाम हुए पूर्ण

गेवरा-दीपका

श्री जगन्नाथ जन कल्याण समिति गेवरा-दीपका के तत्वावधान में इस वर्ष भी पारंपरिक भव्यता के साथ “श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथ यात्रा का आयोजन गेवरा में किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि रथयात्रा की शुरुआत 27 जून 2025, गुरुवार को श्री श्री जगन्नाथ मंदिर गेवरा परिसर से दोपहर 4 बजे निकाली जाएगी, जो मौसी मां दीपेश्वरी माता मंदिर, आजाद चौक दीपका कालोनी तक जाएगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजजन और श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे,जिसकी तैयारी समिति के द्वारा पूरी कर ली गई है।रथ यात्रा की वापसी यात्रा 5 जुलाई को मौसी मां दीपेश्वरी मंदिर से दोपहर 4 बजे प्रारंभ होगी और पुनः श्री श्री जगन्नाथ मंदिर गेवरा में समाप्त होगी।


इस पावन अवसर पर श्री जगन्नाथ जन कल्याण समिति गेवरा-दीपका परिवार के द्वारा भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण सहित धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति के सदस्य सरोज साहू ने बताया कि रथ यात्रा का संचालन वर्ष 2007 में प्रारंभ हुआ था जो लगातार गेवरा में रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आसपास के अंचलों में रथ यात्रा की ख्याति फैल रही है जिसमें शामिल होने श्रद्धालु भक्तजनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है । रथ यात्रा तैयारी पहले से ही पूर्ण कर ली गई है जिसके देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम यहां किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button