National

साल में दो बार होगी CBSE की 10वीं की बोर्ड परीक्षा

नई दिल्ली I केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने के मानदंडों को मंजूरी दी है. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी. हालांकि फरवरी में होने वाले पहले चरण की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा. अधिकारियों ने कहा कि मई में होने वाला दूसरा चरण उन छात्रों के लिए वैकल्पिक होगा जो अपना प्रदर्शन सुधारना चाहते हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के लिए वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के मानदंडों को मंजूरी दे दी है, जिसकी नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में अनुशंसा की गई है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि, पहला चरण फरवरी में और दूसरा मई में आयोजित किया जाएगा. दोनों चरणों के परिणाम क्रम अनुसार अप्रैल और जून में घोषित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि, छात्रों के लिए पहले चरण में शामिल होना अनिवार्य होगा, जबकि दूसरा चरण वैकल्पिक होगा. छात्रों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का मौका मिल सकेगा.

Related Articles

Back to top button