Entertainment

हानिया आमिर पर विवाद : Diljit Dosanjh का बड़ा फैसला, ‘सरदार जी 3’ भारत में नहीं होगी रिलीज

मुंबई: पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर हुई आलोचना के बाद ग्लोबल सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी विवादास्पद फिल्म सरदार जी 3 को भारत में रिलीज न करने का फैसला किया है। दिलजीत की मैनेजर सोनाली सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उक्त जानकारी दी गई। सोनाली ने अपने नोट की शुरुआत इस बात से की कि दिलजीत दोसांझ ने अपने 20 साल के करियर में सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी सांस्कृतिक पहचान बनाई है।

कई बार उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने चुपचाप और शांति से भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने लिखा, ’एक पाकिस्तानी अभिनेत्री होने के चलते उनकी आने वाली फिल्म सरदार जी 3 को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस समय हालात को देखते हुए यह बेहद दुखद और गलत है, क्योंकि यह फिल्म तो उस वक्त बनाई गई थी, जब ऐसा कोई राजनीतिक माहौल नहीं था।’

सोनाली ने कहा कि यह फिल्म उन प्रोडय़ूसर्स ने अपनी बचत से बनाई है। यह फिल्म रीजनल फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई है। अब इस फिल्म को रिलीज होने से रोकने की कोशिश करना सिर्फ एक कलाकार के खिलाफ नहीं है, बल्कि पूरी फिल्म बनाने वाली टीम और इंडस्ट्री के खिलाफ है। उन्होंने आगे लिखा, ’यह फिल्म किसी बड़ी कंपनी या कॉरपोरेट ग्रुप की नहीं है, जो बड़े नुक्सान झेल सके। बल्कि यह फिल्म किसी आम इंसान की पूरी कमाई और मेहनत से बनी है। अब इस फिल्म के रिलीज ना होने से उनका सारा पैसा खतरे में पड़ सकता है।’

Related Articles

Back to top button