Chhattisgarh
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुथुर में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

जांजगीर चांपा, 25 जून । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुथुर में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री राजाराम सिहानी और प्रधान-पाठिका श्रीमती त्रिवेणी राठोर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बच्चों का स्वागत और पुस्तक वितरण
शाला विकास समिति के अध्यक्ष और अन्य अतिथियों ने बच्चों को तिलक लगाकर, प्रसाद और मीठा खिलाकर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित कीं।
शिक्षा का महत्व
शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजाराम सिहानी ने शिक्षा को सभी धनों में श्रेष्ठ बताया। भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कुटरा राजू कश्यप ने बच्चों को नियमित स्कूल आने और अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री पटेल जी और डॉ. कमल दास जी भी उपस्थित थे।
Follow Us