रायपुर पुलिस ने महादेव एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने महादेव एप के पैनलों से कोलकाता, गुवाहाटी (असम) एवं देहरादून में बैठकर ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वाले फरार आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी महादेव एप के पैनलों से ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इस प्रकरण में पूर्व में 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 55 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी के विरुद्ध थाना देवेन्द्र नगर रायपुर में अपराध क्रमांक 73/25 धारा 4(क), 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, 318(4), 61(2), 112(2), 336, 338, 346 बीएनएस तथा भारतीय तार अधिनियम 25 सी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी को गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।