Chhattisgarh

KORBA ब्रेकिंग: जामा मस्जिद में बलवा, विवाद के बाद शख्स के साथ जमकर मारपीट, वीडियो वायरल…

कोरबा : कटघोरा के पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में सामाजिक बैठक के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. पीड़ित लईक मोहम्मद के साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई. मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

लईक मोहम्मद ने कटघोरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि रविवार को इशा की नमाज के बाद मशवरा चल रहा था. इस दौरान एक परिवार से जुड़े मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद रागिब, मोहम्मद राशिद, अब्दुल्ला और शेख सरफराज नामक लोगों ने उन्हें घेरकर मारपीट की.

घटना का पूरा वीडियो मस्जिद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button