राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्पेशल ओलंपिक्स भारत छग ने किया शानदार प्रदर्शन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – गांधीनगर गुजरात में पंचदिवसीय आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की घोषणा करते हुये स्पेशल ओलंपिक्स भारत छग रोमांचित है। ये उल्लेखनीय उपलब्धियां हमारे एथलीटों और कोचों के समर्पण को रेखांकित करती हैं , जिससे वे वर्ष 2027 में सैंटियागो , चिली में होने वाले स्पेशल ओलंपिक्स विश्व खेलों के लिये अर्हता प्राप्त करने के करीब पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ के दल में एथलीट सूर्यांश , विभू , कृष्णा , सिमरन और गुरनीत के साथ-साथ पार्टनर आदित्य पांडेय , नीरज़रा सहित कोच कविता पुजारा , अविचल शर्मा और चंंचला पटेल शामिल थे। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। हमारे एथलीटों ने विभिन्न डिवीजनों में कई प्रभावशाली स्थान हासिल किये हैं। सूर्यांश और आदित्य ने सीनियर एम वन डिवीजन में दूसरा स्थान प्राप्त किया , जबकि सूर्यांश ने सीनियर एम फाईव डिवीजन में भी दूसरा स्थान हासिल किया। विभू ने सीनियर एम एट डिवीजन में तीसरा स्थान प्राप्त किया , जबकि गुरनीत ने सीनियर एफ टेन डिवीजन में एक उल्लेखनीय पहला स्थान हासिल किया। सिमरन ने सीनियर एफ एट डिवीजन में दूसरा स्थान प्राप्त किया और नीरज़रा के साथ मिलकर सीनियर एफ थ्री डिवीजन में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उपलब्धियों में सबसे ऊपर कृष्णा ने जूनियर एफ थ्री डिवीजन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ये उत्कृष्ट परिणाम पूरी टीम की कड़ी मेहनत और अदम्य भावना का प्रमाण हैं, जिससे यह चैंपियनशिप विश्व खेलों के चयन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बन गई है।स्पेशल ओलंपिक्स भारत छत्तीसगढ़ अपने अथक प्रयासों और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देता है। हम डॉ. प्रमोद तिवारी एरिया डायरेक्टर छत्तीसगढ़ , रवि जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर छत्तीसगढ़ को उनके अटूट समर्थन और हमारे एथलीटों को इतनी महत्वपूर्ण ऊंचाईयों तक पहुंचने में सक्षम बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिये भी अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं। समावेशी खेल के अवसरों को बढ़ावा देने के प्रति उनका समर्पण इन सफलताओं के लिये महत्वपूर्ण रहा है। हम उनकी निरंतर यात्रा का जश्न मनाने के लिये तत्पर हैं और विश्व खेलों की राह पर और अधिक विजय की आशा करते हैं। रायगढ़ से चंचला पटेल इन बच्चों को आगे बढ़ाने में हमेशा आगे रहती हैं , उन्होंने सभी को आगे बढ़ाने के लिये और जीत के लिये शुभकामनायें प्रेषित की है।