कोरबा में नर्सिंग होम के संचालक और सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर को थप्पड़ मार हाथापाई की, देखिए वीडियो

कोरबा,20 जून। कोसाबाड़ी कोरबा स्थित थवाईत नर्सिंग होम के संचालक और सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सुबोध थावाइत के साथ मरीज के परिजन ने हाथापाई की। डॉक्टर से विवाद करने वाले शख्स का आरोप था कि उसने अपने बच्चे का डॉक्टर सुबोध से इलाज कराया। स्वस्थ होने की बजाय बच्चे की तबीयत और खराब हो गई, उसे रायपुर ले जाया गया जहां काफी प्रयास के बाद चिकित्सकों ने बच्चे की जान बचाई।
इसी बात को लेकर बच्चे का पिता नाराज था और उसने नर्सिंग होम पहुंचकर पहले तो डॉक्टर सुबोध से तर्क वितर्क किया और फिर आक्रोशित होकर उन पर हाथ छोड़ बैठा। डॉ सुबोध थवाईत ने मामले की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी है। बहरहाल मारपीट करने वाला शख्स कौन है ,कहां का निवासी है, इसकी जानकारी अब तक पुलिस के पास भी नहीं है I उसके विषय में पुलिस समग्र जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुबोध के साथ की गई मारपीट और अभद्रता की आलोचना हो रही है।